पटना, 16 नवम्बर (हि.स.)। बिहार प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों को बड़ा जिम्मा मिला है। इन अधिकारियों को दो राज्यों (महाराष्ट्र -झारखंड) में मतगणना प्रेक्षक बनाया गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को जानकारी भेजा है। इन सभी अधिकारियों को 21 नवम्बर तक हर हाल में योगदान देने को कहा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से कहा गया है कि झारखंड एवं महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। बिहार के 23 अधिकारियों को मतगणना प्रेक्षक के तौर पर नियुक्ति की गई है। चुनाव आयोग ने इन सभी अधिकारियों को 21 तारीख तक हर हाल में योगदान करने का निर्देश दिया है।
बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को मतगणना प्रेक्षक बनाया गया है, वे उप सचिव से लेकर संयुक्त सचिव तक के अधिकारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी