सोनीपत: प्रताप स्कूल खरखौदा में 24 पदक विजेता बाक्सरों का स्वागत

सोनीपत, 2 सितंबर (हि.स.)। जिला स्तरीय सोनीपत बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो की सोनीपत

में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 8 रजत व 8 कांस्य

पदक जीतने पर प्रताप स्कूल खरखौदा के परिसर में स्वागत किया गया।

सोमवार को सम्मानित होने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों

में अंडर 14 में अंशुमन व देव ने स्वर्ण मेडल, दक्ष व वेदांश ने रजत,हर्ष, चिराग ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर

17 में सूर्य व कुणाल ने स्वर्ण पदक, देव, जतिन ने रजत पदक, जिज्ञांश, विनय, रवि ने

कांस्य पदक, अंडर-19 में पंकज, संकेत, रिद्धिमान व निदिश ने स्वर्ण पदक, विवेक, आशीष,

जांशु ने रजत पदक , देव शर्मा व चिराग ने कांस्य पदक प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवॉर्डी

ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी

स्टेट स्कूली बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य

अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध

दहिया, रेसलिंग कोच रविकांत सयोरानगाजियाबाद

ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान

पहलवान वेदप्रकाश व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई

दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर