नगरोटा में २५ पशु मुक्त कराए तीन वाहन जब्त किए

जम्मू। पुलिस पोस्ट सिदड़ा ने पशु तस्करी के तीन प्रयासों को विफल करते हुए २५ मवेशी मुक्त कराए तथा तीन वाहनों को जब्त किया है जिसमें एक कैंटर नं. जेके०२ डीजी ५३८७ तथा दो महिंद्रा नं. जेके०२ सीटी ५८९९ व जेके१४के ३२०० शामिल हैं। चालक वाहन छोडक़र मौके से फरार होने में सफल रहा। 

   

सम्बंधित खबर