25 हजार श्रद्धालुओं ने गोविंद देवजी मंदिर में किया द्वादश ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

जयपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। सावन मास के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को गोविंद देवजी मंदिर शिवमय हो उठा। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में आयोजित हुए महाकाल महाभिषेक, द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन और पंच कुंडीय शिव-गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में राधे-राधे और हर-हर महादेव के जयघोष के बीच 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल व बूरा से द्वादश ज्योतिर्लिंगों का रुद्राभिषेक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने आराध्य गोविंद देवजी, सनातन बोर्ड संघर्ष समिति के संयोजक राहुल द्विवेदी, मंदिर एवं प्रतिमा निर्माण की विशेषज्ञ आचार्या हिमानी शास्त्री,आचार्य अनुपम जोली,वेद माता गायत्री और गुरुसत्ता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। पार्थिव शिवलिंग पूजन के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की गायत्री कचोलिया और गायत्री तोमर ने कराया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय और गायत्री मंत्रों की आहुतियां देते हुए विश्व कल्याण की कामना की।
कार्यक्रम में भजन गायकों दिनेश आचार्य और आशुतोष भट्ट ने भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया, वहीं कुसुम सिंघल द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्तोत्र ने भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया। शिव-पार्वती की झांकी, अघोरी रूप और उज्जैन महाकाल की तर्ज पर की गई भस्म आरती आयोजन के विशेष आकर्षण रहे।
कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के व्यवस्थापक सोहनलाल शर्मा, सनातन बोर्ड संघर्ष समिति के सर्वेश्वर शर्मा और कुलदीप सुलोनिया , गुर्जर समाज के युवा अध्यक्ष गौरव गुर्जर, बीसलपुर ऑर्गेनिक फॉर्म एंड रिजॉर्ट के राजेश सैनी, गायत्री शक्ति पीठ ब्रह्मपुरी के सह व्यवस्था मणिशंकर पाटीदार, कैलाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश