बाराबंकी : डाॅक्टर सत्येंद्र की हत्या में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

बाराबंकी, 14 मई (हि.स.)। जिले में तीन मई काे डाॅक्टर सत्येंद्र कुमार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश काे पुलिस ने बुधवार काे गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दाे अभियुक्ताें काे जेल भेजा था। बाकी फरार आराेपिताें पर इनाम घाेषित करते हुए पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बुधवार काे बताया कि 03 मई की रात ग्राम मलौली में निजी अस्पताल चलाने वाले डडियामऊ निवासी सत्येंद्र कुमार की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने 10 मई को हत्या का खुलासा करते हुए रस्मनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसौली निवासी श्रीराम शुक्ला व सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्काबाद निवासी पंकज मौर्या को गिरफ्तार किया था। हत्या का मुख्य सूत्रधार शुभम शुक्ला व अजय कुमार वर्मा फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एक सूचना के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी अजय कुमार वर्मा को बांसा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आराेपित काे गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर