जिले की 251 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मिले नियुक्ति पत्र

जालौन, 18 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देशन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई सभागार, विकास भवन उरई में नव चयनित 251 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन और विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी ने महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये उन्हें बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने बताया कि जनपद जालौन में कुल 251 आंगनबाड़ी कार्यकत्री का चयन हुआ है और चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने कार्यक्षेत्र में विभाग व उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुसार पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करेंगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भर्ती शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के अनुसार जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में चयन समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी व सदस्यों की निगरानी में सम्पादित हुयी है। लगभग 14 वर्ष के बाद विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सीधी भर्ती सम्पादित हुयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर