सोनीपत बस दुर्घटना में 27 छात्र घायल, पुलिस जांच में जुटी

सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)।

सोनीपत

के खरखौदा क्षेत्र में सैदपुर से जटोला रोड पर बुधवार की सुबह एक हादसे में हुआ बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस मारुति कंपनी में अप्रेंटिस कर

रहे आईटीआई छात्रों को लेकर जा रही थी। बस में करीब 42 छात्र सवार थे, जो जगदीशपुर

स्थित भगवान महावीर कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं।

हादसा

उस समय हुआ जब बस मुरली पेट्रोल पंप के पास धर्म कांटा पर पहुंची। बताया जा रहा है

कि चालक को नींद आ गई या सामने से आई रोशनी के कारण उसकी आंखें चौंधिया गईं, जिसके

चलते बस ने कांटा के पास खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।

इस हादसे में 27 छात्र घायल हो

गए। घायलों को तुरंत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 10 छात्रों को सोनीपत

के फिम्स अस्पताल, छह को केशव अस्पताल और 11 को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में ले जाया

गया। खरखौदा अस्पताल से 10 छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया

गया, लेकिन वे पीजीआई जाने के बजाय केशव अस्पताल में भर्ती हो गए।

राहत की बात यह है

कि किसी भी छात्र की हालत गंभीर नहीं है। घायलों में अक्षय (20, हिसार), रष्ट कुमार

(20, करनाल), अमरदीप (22, करनाल), अशोक (25, बिहार), शिवम गुप्ता (26, प्रयागराज),

विकास कुमार (21, यूपी), रजत सैनी (19, मुलाना), प्रिंस (21, अजमेर), महेश सैनी

(21, शिखर), लाभ सिंह (24, कैथल) और पिंटू (24, करनाल) शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस

ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए चालक से पूछताछ

की जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की। इस घटना ने सड़क सुरक्षा

और ड्राइवरों की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर