बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

भागलपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। भागलपुर स्थित टाउन हॉल में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के निगरानी तथा सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के म मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू करने में पुलिस की भूमिका से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार से प्रारंभ किया गया।

पहले दिन भागलपुर जिला बल के विभिन्न थानों, प्रतिष्ठानों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। शेष बचे पुलिस पदाधिकरियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को निर्धारित है। इस दौरान चुनाव के मद्देनजर आर्दश आचार संहिता लागू होने के उपरांत इस संबंध में दिये गये निर्देशों को सख्ती से अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। किसी भी संभावित शरारत या आपराधिक तत्वों एवं वाहनों पर कड़ी नजर रखने तथा ऐसे वाहनों को चुनाव तक नहीं छोड़ने और अवैध हथियार, अवैध शराब ले जाने और असामाजिक गतिविधियों के लिए संबंधित कानून के तहत दंडात्मक कार्रवाई करने के संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ऐसे राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों, कार्यकताओं और संगठनों पर कड़ी निगरानी रखे का निर्देश दिया गया, जो चुनाव के दौरान किसी भी मतदाता को भय या प्रलोभन देकर किसी पार्टी या उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाता हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर