रायपुर : खड़गवां की बरदर जलाशय के कार्यों के लिए 3.52 करोड़ स्वीकृत
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
रायपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले के विकासखण्ड-खड़गवां की बरदर जलाशय योजना की नहरों के जीर्णोद्धार कार्य हेतु 3 करोड़ 52 लाख 10 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण होने के उपरांत रूपांकित सिंचाई क्षमता 576 हेक्टेयर के विरूद्ध 315 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति तथा बचत जल से 10 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई सहित कुल 586 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। योजना के कार्यों को पूर्ण कराने मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार, जल संसाधन विभाग अंबिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल



