कुंदरकी उपनिर्वाचन : 3,83,488 मतदाता करेंगे 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
कुंदरकी विधानसभा में 2,07,990 पुरुष मतदाता, 1,75,485 महिला मतदाता एवं 13 अन्य मतदाता
3494 दिव्यांग मतदाता, 1252 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के
मुरादाबाद, 19 नवम्बर (हि.स.)। कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए बुधवार को मतदान सम्पन्न होगा। मंगलवार को कुंदरकी विधानसभा के 225 मतदान केंद्रों में बने 436 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां लाइनपार स्थित मंडी समिति से रवाना हुई। कुंदरकी में 3,83,488 मतदाता 19 नवंबर को 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
कुंदरकी विधानसभा में कुल मतदाता 3,83,488 में 2,07,990 पुरुष मतदाता, 175485 महिला मतदाता एवं 13 अन्य मतदाता सहित कुल 3,83,488 मतदाता हैं। इसमें 3494 दिव्यांग मतदाता 1252 ऐसे मतदाता भी शामिल हैं जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है।
कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा से उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर, समाजवादी पार्टी से मोहम्मद रिजवान, बहुजन समाज पार्टी से राफतुल्लाह, आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू, एआईएमआईएम मोहम्मद वारिस, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी साजेब के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में मसरूर, मोहम्मद उवैस पुत्र रिजवान, मोहम्मद उवैस पुत्र हनीफ, रिजवान अली, रिजवान हुसैन व शौकीन चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल