नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,तीन गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,12 मार्च (हि.स.)। जिले के पताही थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पीड़ितों में परसौनी कपूर गांव के निवासी नीतीश कुमार और नरकटिया गांव के निवासी राजन कुमार शामिल हैं। इन दोनों से आरोपिताें ने 5.65 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने जांच के बाद इस रैकेट से जुड़े तीन युवक संतोष कुमार, करण कुमार और आदित्य राज गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार ठगों ने खुलासा किया कि वे लंबे समय से नौकरी दिलाने और विभिन्न विश्वविधालय के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे। उनके मुताबिक, अब तक उन्होंने 65-70 लोगों को फर्जी विश्वविद्यालय और कॉलेज के सर्टिफिकेट देकर ठगा है। 25-30 लोगों से सरकारी और निजी नौकरी में सेटिंग कराने के नाम पर लाखों रुपये वसूले हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपिताें के पास से कई फर्जी प्रमाणपत्र, नकली दस्तावेज और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इनके पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने और बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर