विस चुनाव: महाराष्ट्र में निर्दलीय उम्मीदवार सहित तीन की मौत
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
मुंबई, 20 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार समेत तीन लोगों की भिन्न-भिन्न कारणों से मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि बीड विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की हार्ट अटैक से मौत हुई है। सातारा में मतदान के दौरान एक वृद्ध मतदाता की मौत हो गई और वसई में चुनाव की ड्यूटी पर जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक आशा वर्कर की मौत हो गयी।
बीड़ सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे दोपहर को मतदान करने के लिए शिंदे छत्रपति शाहू विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे थे। इसी दौरान वे चक्कर आने गिर पड़े। उनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें छत्रपति संभाजी नगर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
सातारा जिले के ग्राम मोर्वे के मतदान केंद्र में मतदान करने गए शयाम धायगुड़े (67) अचानक चक्कर आने से गिर पड़े, जहां उनकी मौत हो गयी। सुबह ही वसई में मतदान केंद्र पर ड्यूटी के लिए जा रही सूमन संतोष यादव नामक आशा वर्कर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव