भारत-पाकिस्तान सीमा पर तीन किलो हेरोइन बरामद

अनूपगढ़, 20 अगस्त (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। रायसिंहनगर विधानसभा के गांव 44 पीएस में एक नरमे के खेत से तीन किलो हेरोइन मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और समेजा कोठी थाना पुलिस ने ये संयुक्त कार्रवाई की है।

समेजा कोठी पुलिस थाने के एसएचअेा विकास बिश्नोई ने बताया कि कॉन्स्टेबल कालूराम की सूचना पर सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे कार्रवाई की गई। पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की यह खेप भेजी गई थी। बलवंत सिंह रायसिख के नरमे के खेत में हेरोइन का पैकेट पाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीएसएफ और सीआईडी को भी सूचित किया। सुरक्षा एजेंसियों ने 3 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट को जब्त कर लिया है।

बिश्नोई ने कहा कि बीएसएफ और पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और एक संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया है। तस्करों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तस्करी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर