कैथल, 9 दिसम्बर (हि.स.)। उप-मंडल कलायत के गांव के एक व्यक्ति से दो लोगों ने उसके भाई व पत्नी को विदेश भेजने के नाम पर 53 लाख रुपए ठग लिए। जब उसने अपने रुपए वापस मांगे तो दोनों ने उसे जान से मारने कीधमकी दी। कलायत पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चौशाला गांव के संदीप कुमार ने कलायत थाना में शिकायत दी कि वह अपने छोटे भाई को विदेश भेजना चाहता था। अप्रैल 2024 में उसकी पहचान सुभाष शर्मा व सिद्धू मान के साथ हुई। आरोपियों ने कहा कि वे उसके भाई व उसकी पत्नी को अमेरिका भेज देंगे। आरोपियों ने उससे अप्रैल से जून माह के बीच 53 लाख रुपए ले लिए। साथ ही उसके भाई, उसकी पत्नी और अन्य जानकारों के दस्तावेज भी ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपियों ने उसके भाई, पत्नी को विदेश नहीं भेजा। जब उन्होंने आरोपियों को बार-बार इस संबंध में कहा तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। ऐसा करके आरोपियों ने उनके 53 लाख रुपए ठग लिए।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज