
प्रयागराज,21 मार्च (हि.स.)। नवाबगंज थाना एवं बाराबंकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने तीन गांजा तस्कराें काे झोकरी गांव के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। तीनाें के कब्जे से 103.50 किलोग्राम गांजा एवं 250 किलोग्राम अवैध भांग बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में करीमुद्दीनपुर गांव निवासी प्रभाकर उपाध्याय, होलागढ़ थाना क्षेत्र के जूड़ापुर बीहर गांव निवासी मनीष कुमार मिश्रा उर्फ पिन्टू और होलागढ़ के बरई हरख गांव निवासी सत्यदेव मिश्रा हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि उनका गैंग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चार पहिया वाहन से गांजा व भांग की तस्करी करते हैं और इससे मिलने वाले पैसों को आपस में बराबर बांट लेते हैं। इनके खिलाफ नवाबगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल