चंदननगर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश, गृहिणी की मौत
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

हुगली, 06 जून (हि.स.)। चंदननगर के बैद्यपोता इलाके में कर्ज से परेशान एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दास परिवार के मुखिया एकेंद्र नाथ दास हैं। उनकी उम्र 87 साल है। उनकी पत्नी सुनीता दास 83 साल की हैं और उनकी बेटी शर्मिष्ठा दास 43 साल की हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नींद की गोलियां अत्यधिक मात्रा के लेने के कारण गृहणी की मौत हो गई जबकि उसके पति और बेटी का इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। शर्मिष्ठा की शारीरिक स्थिति कुछ स्थिर होने के बाद उसके आत्महत्या करने की बात सामने आई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह चंदननगर के बैद्यपोता इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्य माता-पिता और बेटी को बेहोशी की हालत में बचाया गया। सभी को चंदननगर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सुनीता दास नामक परिवार की गृहिणी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके पति और बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कर्ज के कारण पूरे परिवार ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक जमाने में यह परिवार बहुत समृद्ध हुआ करता था।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय