त्योहारी सीजन में यात्रियाें की राह आसान बनाएगा रेलवे, हरिद्वार से तीन और ऋषिकेश से चलेगी एक विशेष ट्रेन

- हरिद्वार से हावड़ा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर ताे योग नगरी ऋषिकेश से हुगली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

हरिद्वार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली पंच महापर्व के मौके पर हरिद्वार से तीन स्पेशल ट्रेन चलेगी। जबकि एक विशेष ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से हुगली तक जाएगी। इन चारों ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। ये सभी ट्रेनें सप्ताह में एक बार चलेंगी।

दरअसल, इन दिनाें त्योहारी सीजन चल रहा है। दीपावली पंच महापर्व में धनतेरस, छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी), दीपावली , गोवर्धन पूजा और भैयादूज शामिल है। इसके बाद बिहार, बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व छठ पूजा है। इन पर्वों पर बड़ी संख्या में उत्तराखंड से भी लोग अपने-अपने घरों को जाते हैं। उनके लिए यह स्पेशल ट्रेन विशेष सहारा होती है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि त्योहारों पर विशेष ट्रेन की मांग को देखते हुए रेलवे ने हरिद्वार से तीन विशेष ट्रेन चलाई है। इनमें से एक हरिद्वार से हावड़ा, दूसरी हरिद्वार से मुजफ्फरपुर और तीसरी हरिद्वार से भागलपुर तक जाएगी। जबकि एक विशेष ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से हुगली के लिए प्रस्थान करेगी। इन चारों विशेष ट्रेनों का संचालन सप्ताह में एक बार होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर