आत्मसमर्पित 30 नक्सली बने राज मिस्त्री, एसपी ने दिया प्रमाण पत्र

सुकमा, 28 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार के मंशानुरूप कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव एवं एसपी किरण चव्हाण के आदेशानुसार पुनर्वास केंद्र में रह रहे 30 आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार काे प्रशिक्षण प्राप्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को सुकमा एसपी किरण चव्हाण के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया।

ज्ञात हो सरकार ने घोषणा किया था आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास केंद्र में रख कर उन्हें रोजगार हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। सुकमा जिले के आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए नई राह बाकी बचे नक्सलियों को मुख्यधारा मे जुड़ने की प्रेरणा देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर