द्वितीय अनुपूरक बजट में 32,506.90 करोड़ का प्रस्ताव सदन पटल पर रखा गया, कारी सोहैब दो दिन के लिए निष्कासित

पटना, 25 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधान परिषद शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज परिषद में अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा गया है। द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी 2024-25 में प्रस्तावित 32,506.90 करोड़ का प्रस्ताव है। यह सत्र 29 नवंबर तक चलेगा। आज राजद एमएलसी को कारी सोहैब को दो दिन के लिए निष्कासित किया गया।

मानसून सत्र के दौरान ही इस बात का निर्णय हो गया था कि राजद के एमएलसी कारी सोहैब शीतकालीन सत्र में दो दिनों के लिए निष्कासित रहेंगे। विधान परिषद की आचार समिति ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी। राजद एमएलसी कारी सोहैब ने सदन में कही बातों के लिए माफी मांग ली थी। इसके बाद कारी सोहैब को शीतकालीन सत्र में दो दिनों के लिए निलंबित किया गया था। मामला बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के समय नीतीश कुमार के साथ सदन में दुर्व्यवहार से जुड़ा था। इसी मामले में राजद सदस्य कारी सोहैब को अगले सत्र के लिए शुरुआती दो दिन के लिए निलंबित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री की नकल करने का आरोप में राजद नेता सुनील कुमार सिंह की बिहार विधान परिषद की सदस्यता रद्द कर दी गई। इस साल की शुरुआत में सदन में अभद्र व्यवहार करने की घटना को लेकर विधान परिषद में प्रस्ताव पेश किया गया था। इसके बाद सदन ने सुनील कुमार सिंह के निष्कासन के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया था। सुनील कुमार सिंह के साथ ही राजद विधान परिषद के एक अन्य सदस्य (एमएलसी) मोहम्मद कारी सोहैब को भी दो दिनों के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सोहैब ने जांच के दौरान अपने किए पर खेद जताया था जबकि सिंह ने अपनी बात नहीं मानी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर