जम्मू-कश्मीर में दो वर्षों में मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं में 32 लोग मारे गए, 269 घायल हुए
- Neha Gupta
- Mar 08, 2025


जम्मू, 8 मार्च । जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को खुलासा किया कि पिछले दो वर्षों में केंद्र शासित प्रदेश में मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं में 32 लोगों की मौत हुई है जबकि 269 अन्य घायल हुए हैं। विधायक मीर सैफुल्लाह द्वारा उठाए गए एक प्रश्न के उत्तर में सरकार ने बताया कि इस अवधि के दौरान पीड़ितों और उनके परिवारों को मुआवजे के रूप में कुल 2.76 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के प्रभारी मंत्री ने कहा कि मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं में 2023-24 में 16 लोगों की जान चली गई जबकि 2024-25 में 16 और मौतें हुईं। इसी तरह ऐसी घटनाओं में घायल लोगों की संख्या 2023-24 में 124 और 2024-25 में 145 थी। पिछले दो वर्षों में 269 लोग घायल हुए। पीड़ितों के परिवारों को कोई मुआवजा न दिए जाने के दावों का खंडन करते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि मुआवजा सरकारी आदेश संख्या 139 जेके (एफएसटी) 2023, दिनांक 28 जून, 2023 के अनुसार दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2023-24 में कुल 1.21 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में वितरित किए गए जबकि 2024-25 में यह राशि बढ़कर 1.55 करोड़ रुपये हो गई जिससे दो वर्षों में दिया गया कुल मुआवजा 2.76 करोड़ रुपये हो गया।