सोनीपत: रोजगार मेले में 35 युवाओं को मिली नौकरी:सविता लांबा
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

सोनीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)।जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा ने बताया कि रोजगार विभाग
के द्वारा आईटीआई सोनीपत में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे विभाग
के द्वारा छह कम्पनियों को मेले में बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय में पंजीकृत 165 युवाओं
ने मेले में भाग लिया। जिसमें से 35 युवाओं का कम्पनियों के द्वारा मौके पर ही चयन
किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग इस तरह के मेले समय-समय पर आयोजिन करता रहता
है। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते रहे। इस मौके पर सहायक रोजगार अधिकारी
मनोज कुमार, सुमित कुमार, व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना