जोधपुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर में 35वां बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि बावा प्रमुख प्रतिभा गर्ग ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में बावा सचिव मंजुलिका, संगठन की अनेक सदस्याएं तथा लगभग 78 वीरांगनाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर वीरांगनाओं और बावा सदस्याओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, वित्तीय प्रबंधन पर व्याख्यान, सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बावा प्रमुख ने सम्मानित भी किया।
उल्लेखनीय है कि बावा की स्थापना 18 सितम्बर 1992 को हुई थी। संगठन का उद्देश्य शहीद जवानों की वीरांगनाओं, सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं सेवारत कार्मिकों के परिवारों के पुनर्वास और कल्याण के लिए कार्य करना है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी बावा निरंतर योगदान दे रहा है। इस अवसर पर बावा प्रमुख प्रतिभा गर्ग ने संगठन की योजनाओं की जानकारी साझा की।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



