केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने 38वीं राष्ट्रीय अंडर-11 शतरंज चैंपियनशिप का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Aug 02, 2025
जलगांव, 2 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के जलगांव के खूबसूरत अनुभवती मंडप में शनिवार को 38वीं राष्ट्रीय अंडर-11 शतरंज चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने किया। यह आयोजन देश के उभरते शतरंज सितारों की पहचान और प्रशिक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच माना जा रहा है।
यह टूर्नामेंट भारत की युवा शतरंज प्रतिभा की ताकत को उजागर करता है, जिसकी मिसाल हाल ही में दिव्या देशमुख की फिडे वुमेन्स वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत भी है।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर से 550 से अधिक बाल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें लगभग 400 खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) की आधिकारिक रेटिंग है— जो इस आयोजन की उत्कृष्टता को दर्शाता है। अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिभागी जलगांव पहुंचे हैं।
11 राउंड की स्विस लीग प्रणाली के तहत आयोजित हो रही यह चैंपियनशिप खिलाड़ियों को अपने फिडे रेटिंग पॉइंट्स अर्जित करने और सुधारने का बड़ा अवसर प्रदान कर रही है। इस प्रतियोगिता में पुणे के अद्विक अग्रवाल (रेटिंग 2251) और केरल की देवी बिजेश (रेटिंग 1869) जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिससे इसका स्तर और बढ़ गया है।
इस आयोजन को जैन स्पोर्ट्स अकादमी, जलगांव जिला शतरंज संघ, महाराष्ट्र शतरंज संघ और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया है, जिसमें जैन इरिगेशन मुख्य प्रायोजक है।
प्रतियोगिता में कुल 8 लाख रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की गई है, जिसमें विजेताओं और उपविजेताओं के अलावा उत्कृष्ट ड्रॉ और सराहनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि खेलों में कम उम्र में मिले अवसर बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव रखते हैं। उन्होंने 'खेलो भारत नीति 2025' और 'खेलो इंडिया' जैसे सरकारी कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए बताया कि सरकार का लक्ष्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है।
उन्होंने शतरंज को एक ऐसा खेल बताया जो अनुशासन, मानसिक संतुलन और बुद्धिमत्ता को विकसित करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उद्घाटन समारोह में कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें सांसद स्मिता वाघ, जैन इरिगेशन के चेयरमैन व अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सलाहकार अशोक जैन, महाराष्ट्र शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ मयूर, जैन स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अतुल जैन, और चीफ अर्बिटर देबाशीष बरुआ सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित शख्सियतें शामिल थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



