
जलपाइगुड़ी, 17 अप्रैल (हि.स.)।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की मानिकगंज चौकी पुलिस ने दो बच्चों समेत चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। जलपाईगुड़ी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकगंज पुलिस चौकी की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर नाका चेकिंग के दौरान चार बांग्लादेशियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे अवैध रूप से बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। संदेह होने पर पूछताछ में पता चला कि वे काम के लिए दिल्ली में रह रहे थे। उनके पास से भारतीय आधार कार्ड बरामद किये गये। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने आधार कार्ड दिल्ली में बनवाया था।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय