बूथ अध्यक्ष सहित समिति के मनोनयन की प्रक्रिया में 4 बूथ अध्यक्ष हुए मनोनीत
- Admin Admin
- Nov 22, 2024

जगदलपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने संगठन चुनाव को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। संगठन के चुनाव अधिकारी बूथ स्तर पर समिति के चयन कार्य के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जुट चुके हैं। इसी कड़ी में आज जगदलपुर के रमैया वार्ड और इंदिरा वार्ड के बूथ समिति का चयन किया गया।
चुनाव अधिकारी संग्राम सिंह राणा और सहयोगी श्रीपाल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रमैया वार्ड और इंदिरा वार्ड के बूथ नंबर 112 में कुणाल सूर्यवंशी, 111 नंबर बूथ में आनंद झा, 109 नंबर बूथ में जय सिंह और 110 बूथ नंबर पर सुनील दंडवानी सहित कुल 4 बूथ अध्यक्षों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस दौरान जगदलपुर मंडल चुनाव अधिकारी के रूप में बैदूराम कश्यप, योगेन्द्र पांडे, वेदप्रकाश पांडे, रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव, बी. जयराम, शैलेन्द्र भदौरिया, मनोहर दत्त तिवारी, मनोज झा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे