कानपुर में पकड़े गए ऑनलाइन लाखों की ठगी करने वाले 4 अन्तरराज्यीय साइबर अपराधी

कानपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन धारकों से ऑनलाइन लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर क्राइम गिरोह के चार अपराधियों को कानपुर साइबर सेल थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए साइबर अपराधियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, फर्जीआईडी, कई ​प्रीएक्टीवेटड सिमकार्ड एवं एटीएम कार्ड एवं लैपटॉप बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार शातिर साइबर अपराधी झारखण्ड के देवघर जनपद में स्थित बुडई थाना क्षेत्र के दारवे जगदीशपुर गांव निवासी भारत कुमार मंडल, जामताड़ा जनपद के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुरलीडे गांव निवासी सनोज मण्डल, इसका पड़ोसी दीपक मंडल, झारखंड जामताड़ा जनपद के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के देवलवाडी गांव निवासी कृष्ण कुमार मंडल है।

गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक समेत देश के अन्य प्रदेशों में साइबर अपराध की वारदातों को अंजाम देते हैं। बीते कुछ दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ग्रीन गैस व इन्द्रप्रस्थ गैस कनेक्शन धारक एवं इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन धारकों के खातों से ऑनलाइन ठगी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कानपुर नगर के साइबर थाने में 30 जुलाई को काकादेव थाना क्षेत्र के नवीन नगर निवासी रविन्द्र नेगी की तहरीर पर धारा 318(4), 338 बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस सेल की टीम कर रही थी। साइबर सेल की टीम के अथक प्रयास के बाद एक बड़ी सफलता मिल गई और उक्त चारों साइबर अपराधियों को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर