सिरसा: लोक अदालत में चार कैदियों को किया रिहा

सिरसा, 8 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को सिरसा जिला जेल परिसर में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि जेल लोक अदालत में 5 मामलों की सुनवाई के लिए फाइलें रखी गई थीं, जिनमें से 4 मामलों का निपटारा किया गया और चार कैदियों को रिहा कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जेल लोक अदालत हर माह दो बार आयोजित की जाती है। इन लोक अदालतों का उद्देश्य छोटे मामलों में लंबे समय से जेल में बंद कैदियों को राहत प्रदान करना है। तत्पश्चात उन्होंने जेल का दौरा किया और कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही उन्होंने कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर