शिवसेना यूबीटी के 40 पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा

मुंबई, 07 जून (हि.स.)। मुंबई के चांदिवली इलाके में शिवसेना (यूबीटी) के करीब 40 पदाधिकारियों ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इससे शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुंबई में बड़ा झटका लगा है। इतनी बड़ी संख्या में उद्धव ठाकरे के शिवसैनिकों के इस्तीफे से यूबीटी में खलबली मच गई है।

जानकारी के अनुसार, चंदिवाली इलाके में भाजपा और अन्य पार्टियों से कई लोग शिवसेना ठाकरे गुट में शामिल हुए थे। ठाकरे गुट ने नए शाखा प्रमुखों का चयन किया। पुराने शिवसैनिकों की जगह नए लोगों को मौका दिया गया। बताया जा रहा है कि इससे पुराने कार्यकर्ता और पदाधिकारी आहत हुए हैं। इसी कारण शिवसेना यूबीटी के चालीस पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर