नर्मदा डैम के जल से लबालब होंगे सौराष्ट्र के 7 जिलों के 40 जलाशय

अहमदाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। नर्मदा डैम के ऊपरी क्षेत्र में हुई व्यापक वर्षा के कारण सरदार सरोवर बांध में पानी की आवक बढ़ी है। अब यह पानी सौराष्ट्र के जलाशयों में पहुँचाया जाएगा। राज्य सरकार ने सौराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर, राजकोट, मोरबी, बोटाद, भावनगर, जामनगर एवं अमरेली जिलों के कुल 40 जलाशयों को सौनी योजना की अलग-अलग 4 पाइप लाइनों के माध्यम से नर्मदा का पानी देने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सौराष्ट्र के किसानों तथा नागरिकों को नर्मदा जल पहुँचाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इसके तहत नर्मदा के पानी से सौराष्ट्र के डैम भरे जाएंगे। सौनी योजना की अलग-अलग 4 पाइप लाइनों के माध्यम से इन सभी डेम में पानी डाला जाएगा। हाल में इन पाइप लाइनों के जरिए 1 हजार 300 क्यूसेक पानी उद्वहन कर इन जलाशयों में पहुँचाने की शुरुआत की गई है। इसमें क्रमश: वृद्धि की जाएगी और आगामी दिवसों में सौराष्ट्र के इन जलाशयों में 2 हजार क्यूसेक पानी उद्वहन कर पहुँचाया जाएगा। यदि वर्षा में विलंब हुआ, तो सरकार के दिशा-निर्देश में इन जिलों के लगभग 600 तटबंधों व तालाबों को भरने का भी आयोजन किया गया है।

जिन जलाशयों का पानी पीने के लिए आरक्षित है, हाल में उन जलाशयों में नर्मदा जल पहुँचाने को प्राथमिकता दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय / संजीव पाश

   

सम्बंधित खबर