पलवल में 400 लीटर अवैध शराब बरामद, आरोपी ने हवालात से भागने की कोशिश

पलवल, 23 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने गदपुरी थाना क्षेत्र में रविवार काे अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 400 से अधिक लीटर शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि गिरफ्तार आरोपी ने शौच के बहाने पुलिसकर्मी को धक्का देकर हवालात से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 6 घंटे के भीतर उसे दोबारा पकड़ लिया।

मिली जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बल्केश्वर से बिहार के लिए अवैध शराब ले जा रहे हैं। इस पर गदपुरी थाना पुलिस ने टोल प्लाजा पर एक गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर उसमें 400 लीटर से अधिक शराब के बोतलें मिलीं। मौके से गाड़ी का ड्राइवर भाग निकला, लेकिन तस्कर सिकंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हवालात में बंद कर दिया था। इसी दौरान सिकंदर ने शौच के लिए अनुमति मांगी। पुलिसकर्मी उसे शौचालय ले गए, लेकिन वापस आते समय उसने पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने की कोशिश की।

आरोपी के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और 6 घंटे बाद उसे रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में भी जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर