राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 में जुटे 31 राज्यों के 400 खिलाड़ी
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)। भारतीय बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में और जेएंडएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से जेएंडके बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 36वीं सब जूनियर (अंडर-13) राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 आज एमए स्टेडियम जम्मू के इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुई। चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल मंत्री सतीश शर्मा ने किया। उनके साथ विधायक चंद्र प्रकाश गंगा, जेएंडके बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष ने समारोह की अध्यक्षता की। यह टूर्नामेंट 27 से 30 नवंबर तक खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में देश के 31 राज्यों से आये लगभग 400 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं। सभी प्रतिभागियों को स्टेडियम के पास के होटलों में ठहराया गया है। सभी प्रतिभागी टीमों और अधिकारियों को निःशुल्क भोजन, आवास और परिवहन की सुविधा प्रदान की जा रही है। मैच 2 स्थानों (इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एम.ए. स्टेडियम जम्मू और पुलिस लाइन्स बैडमिंटन हॉल, जम्मू) पर खेले जा रहे हैं। मैच में चंद्रकांत शर्मा, रेफरी होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता