एसटीपी के लिए 4100 करोड़

एसटीपी के लिए 4100

करोड़

मुंबई, 27

सितंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर की ओर से महाराष्ट्र की सभी महानगरपालिकाओं को 4100 करोड़ की निधि आवंटित की गई है। यह राशि सीवेज

ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण के लिए दी गई है। एसटीपी से सीवेज के गंदे पानी

को साफ करके सड़क, वाहनों की धुलाई और औद्योगिक इकाइयों में साफ-सफाई काम में लाया

जाएगा। साथ ही समुद्र में साफ पानी छोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार के इस पहल का अभिनंदन किया है। डिपार्टमेंट

ऑफ इकोनॉमिक अफेयर ने मनपाओं के शहरों में सीवेज जल उपचार और पुनर्चक्रण की

संपूर्ण लागत को कवर करने के लिए विश्व बैंक से 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4100

करोड़ रुपये की

राशि के लिए महाराष्ट्र सरकार को स्वीकृति प्रदान की है। पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त

मंत्री निर्मला सीतारमण का मुख्यमंत्री ने आभार माना है।

मुंबई महानगरपालिका नए 7 एसटीपी का निर्माण करा रही है। ये प्लांट चरणबद्ध

तराके से साल 2026 तक शुरू किए जाएंगे। इन प्लाटों की मदद से गंदे पानी को शुद्ध

करके उपयोग में लाया जा सकेगा। इससे लगातार बढ़ रहे जलसंकट से राहत मिल सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर