बीकानेर में 411 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र: स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में टाटा पावर रिन्यूएबल्स का महत्वपूर्ण कदम
- Admin Admin
- Feb 20, 2025

बीकानेर, 20 फरवरी (हि.स.)। भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने बीकानेर जिले के भानीपुरा में 411 मेगावाट पीक सौर ऊर्जा संयंत्र का विकास किया है। यह परियोजना देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए नवाचार आधारित समाधान प्रदान करती है।
जोनल हेड दीपक महाबले ने पत्रकारों को परियोजना का अवलोकन कराते हुए बताया कि यह संयंत्र पीजीसीआईएल के बीकानेर-2 स्टेशन को 411 मेगावाट डीसी की आपूर्ति कर शहर की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करता है। इस परियोजना की कुल क्षमता 300 मेगावाट एसी (411 मेगावाट डीसी) है, जिसमें दो इकाइयाँ शामिल हैं—100 मेगावाट एसी (134 मेगावाट डीसी) और 200 मेगावाट एसी (277 मेगावाट डीसी)। इस संयंत्र में द्विमुखी ग्लास-टू-ग्लास सौर मॉड्यूल का उपयोग किया गया है, जिससे बिजली उत्पादन की दक्षता में वृद्धि होती है।
भानीपुरा सौर ऊर्जा परियोजना से उत्पादित ऊर्जा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) को आपूर्ति की जाती है, जिससे देश की स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति को बल मिलता है और ग्रिड स्थिरता को समर्थन मिलता है। इस परियोजना की वार्षिक CO2 ऑफसेट क्षमता 5.6 लाख टन CO2e है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने और हरित भविष्य को बढ़ावा देने में TPREL की भूमिका को दर्शाती है।
यह परियोजना 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे देश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने में टाटा पावर रिन्यूएबल्स की भूमिका और मजबूत होती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव