राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की 42वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की 42वीं वार्षिक आम बैठक शुक्रवार को विशाखापत्तनम स्थित कार्यालय में संपन्न हो गई। आरआईएनएल के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) अजीत कुमार सक्सेना ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में इस्पात मंत्रालय की निदेशक सुदर्शन मेंदीरत्ता ने राष्ट्रपति की अधिकृत नामित सदस्य के तौर पर भाग लिया।
इस्पात मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि आरआईएनएल के कंपनी मामलों के विभाग ने इस बैठक की कार्यवाही समन्वित की। इस अवसर पर अजीत कुमार सक्सेना ने आरआईएनएल/वीएसपी के शेयरधारकों को संबोधित किया और कंपनी की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में कंपनी के प्रदर्शन की समीक्षा की और वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उठाए गए कदमों का उल्लेख किया।
उन्होंने अपने संबोधन में उत्पादन उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान आई चुनौतियों की जानकारी दी। सक्सेना ने सभी हितधारकों, विशेषकर इस्पात मंत्रालय और भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों, आंध्रप्रदेश सरकार, आपूर्तिकर्ताओं (घरेलू और विदेशी), ग्राहकों, सहायक इकाइयों, बैंकरों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और विभिन्न अन्य एजेंसियों का कंपनी के प्रति भरोसा जताने पर आभार व्यक्त किया और भविष्य में उनके निरंतर सहयोग की अपेक्षा की।
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक में निदेशक (परियोजनाएं) एवं अपर प्रभार निदेशक (संचालन) अरुण कांति बागची, निदेशक (कार्मिक) सुरेश चंद्र पांडे, निदेशक (वित्त) एसआरवीजीके गणेश, निदेशक (वाणिज्यिक) जीवीएन प्रसाद और सरकार के निदेशक डॉ. संजय रॉय ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर