धमतरी, 15 नवंबर (हि.स.)। खाद्य विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम गांवों में घूम-घूमकर अवैध ढंग से रखे धान की जांच कर इन दिनों कार्रवाई कर रही है। 15 नवंबर को धमतरी ब्लाक में अधिकारी-कर्मचारियों ने कुछ दुकानों में दबिश देकर 452 क्विंटल अवैध धान जब्तकर कार्रवाई की है, इससे गांवों में सक्रिय कोचियों में हड़कंप मच गया है।
जिले में धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम व खाद्य निरीक्षक नरेश पीपरे ने बताया कि अधिकारियों का दल 15 नवंबर को सुयश ट्रेडर्स ग्राम कोलियारी में शत्रुघन सोनकर, न्यू सुयश ट्रेडर्स ग्राम कलारतराई और शीतलकुमार बग्गा ग्राम संबलपुर के प्रतिष्ठान में दबिश दी। सुयश ट्रेडर्स ग्राम कोलियारी में 291 कट्टा (116.4 क्विंटल), न्यू सुयश ट्रेडर्स ग्राम कलारतराई में 786 कट्टा (314.4 क्विंटल) और शीतल कुमार बग्गा ग्राम संबलपुर के दुकान में 54 कट्टा (21.60 क्विंटल) अवैध धान का भंडारण पाए जाने पर तीनों फर्म संचालकों के विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 452.4 क्विंटल अवैध धान जब्ल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होने के साथ गांवों में कोचिया सक्रिय हो चुका है। छोटे किसानों के पास से औने-पौने दाम में खरीदकर दूसरों के ऋण पुस्तिका से केन्द्रों में धान खपाने की कोशिश में जुट गए है। ऐसे कोचियों पर शिकंजा कसने प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होने के बाद धान के अवैध भंडारण और परिवहन को रोकने के लिए तहसील स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जिसमें राजस्व, मंडी, खाद्य, सहकारिता, कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में ओड़िसा सीमा क्षेत्र के बोराई-घुटकेल, बांसपानी, बनरौद, सांकरा एवं सिंगपुर में चेक पोस्ट बनाया गया है, जिसमें नगर सैनिक, वन विभाग, मंडी, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा