अंगदान अभियान,ठाणे जिले में 4,900लोगों का पंजीकरण

मुंबई ,13 अगस्त (हि.स. )। राज्य सरकार द्वारा 3 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक चलाए गए अंगदान-जीवन संजीवनी अभियान को ठाणे जिले में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है और अब तक 4,900 नागरिकों ने अंगदान करने का संकल्प लिया है।

जिला कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्णनाथ पांचाल और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के मार्गदर्शन में, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे की देखरेख में सभी ग्रामीण अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उप-केंद्रों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई गई।

अंगदान के महत्व को समझाते हुए डॉ. गंगाधर पारगे ने कहा, अंगदान मानवता का सर्वोच्च उपहार है। मृत्यु के बाद भी, हम अपने अंगों के माध्यम से दूसरों को नया जीवन दे सकते हैं। एक अंगदाता 8 रोगियों की जान बचा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग ने अंगदान के लिए नागरिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बना दिया है, और वे क्यूआर कोड स्कैन करके या आधार नंबर या आभा से जुड़े मोबाइल से notto.abdm.gov.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतिज्ञा पूरी करने के बाद, प्रमाण पत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर