कोकराझार में एनवाईके का पांच दिवसीय सीमा क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम संपन्न

नेहरू युवा केंद्र कोकराझार  द्वारा आयोजित पांच दिवसीय बॉर्डर एरिया युथ एक्सचेंज प्रोग्राम का सफल समापन।नेहरू युवा केंद्र कोकराझार  द्वारा आयोजित पांच दिवसीय बॉर्डर एरिया युथ एक्सचेंज प्रोग्राम का सफल समापन।

कोकराझार (असम), 08 जनवरी (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र (एनवाईके), कोकराझार द्वारा “माई भारत” के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय आवासीय सीमा क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। गत चार जनवरी से आरंभ इस कार्यक्रम के तहत पांच राज्यों के युवाओं ने इसमें भाग लिया जिनमे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश एवं मेघालय के युवा शामिल थे।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ कोकराझार जिले के एडीसी शुभ्रं आदित्य बोरा और नेहरू युवा केंद्र कोकराझार के जिला युवा अधिकारी हिमांशु कुमार के द्वारा गत 4 जनवरी को किया गया था। पांच दिनों तक चले सीमा क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को असम की कला, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन के बारे में जानकारी देना था। इस कार्यक्रम के तहत कई विषयों के जानकर अतिथियों ने विभिन्न चरणों में अपने विचार व्यक्त किये। जिनमें वाशिम अख्तर बारी ने नशे के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया, तरेंद्र नाथ बसुमतारी ने बोडो संस्कृति पर प्रकाश डाला, देबराज पॉल ने युवा नेतृत्व के ऊपर जानकारी दी, डॉ. हसमत अली ने असम के रीती-रिवाज़ एवं संस्कृति के बारे में जानकारी दी, डॉ. शशांक शेखर शर्मा ने युवाओं का देश के विकास में अहम् भूमिका क्या है उस पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र कोकराझार के जिला युवा अधिकारी के नेतृत्व में सरलपारा का दौरा भी करवाया गया। साथ ही उन्हें कोकराझार के चाय बागान का भी दौरा करवाया गया एवं चाय प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी दी गयी। करनजीत ब्रह्म एवं लक्ष्मी ब्रह्म की टीम ने बोडो पहनावा, बोडो गामोछा, बोडो संस्कृति से जुड़े वाद्य यन्त्र की जानकारी दी। साथ ही लक्ष्मी ब्रह्म ने बागरुम्बा नृत्य की भी प्रस्तुति जी और इसके संबधमें जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंतिम दिन आज नेहरू युवा केंद्र कोकराझार के जिला युवा अधिकारी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन कर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं असमिया गामोछा देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर