लगातार अनुपस्थित रहने वाले पांच अध्यापक और तीन भृत्य सेवा से बर्खास्त
- Admin Admin
- Oct 30, 2024
जगदलपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा, बकावण्ड, तोकापाल, बास्तानार ओर जगदलपुर विकासखंड के पांच शिक्षकों और तीन चपरासी को लगातार गैरहाजिर रहने और कार्य में लापरवाही के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने आज छग शासन तथा कलेक्टर के निर्देश के बाद सभी 8 शासकीय सेवकों को पदच्युत करने का आदेश जारी किया है। इनमें सभी 5 सहायक शिक्षक एलबी हैं। लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के प्राथमिक शाला डेंगपारा गढ़िया की सुचिता बैरागी (लकड़ा), बकावण्ड विखं के प्राथमिक शाला नवीन चोलनार की अंबा ध्रुव, बास्तानार विखं के प्राथमिक शाला कुम्हार साडरा के देवेन्द्र कुमार प्रधान तथा प्राथमिक शाला काकलुर के सतीश किस्पोट्टा तथा जगदलपुर विखं के प्राथमिक शाला उपनपाल में पदस्थ पुष्पलता नायक शामिल हैं। इनके अलावा बर्खास्त किए गए भृत्य में बकावण्ड विखं के माध्यमिक शाला नरावण्ड के राजेश्वर सिंह ठाकुर, तोकापाल विखं के माध्यमिक शाला तरईगुड़ा के हेमंत सिरदार तथा बास्तानार विखं के माध्यमिक शाला तिरथुम की कु. ज्योति कश्यप शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे