(अपडेट) पैंसठ वर्षीय महिला और पांच वर्षीय नाती की हत्या, फरार दामाद पर गहराया संदेह
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
पांव काटकर निकाले चांदी के कड़े, तनाव के बीच 8 थानों की पुलिस तैनात
उदयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के सलूम्बर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के जहात फलां गांव में शुक्रवार देर रात दोहरे हत्याकांड की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 65 वर्षीय गौरी मीणा और उसके 5 वर्षीय नाती सुरेंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया, जिस पर आठ थानों की पुलिस को गांव में तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे अचानक घर से चीख-पुकार सुनाई देने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जहां दोनों के शव खून से सने पड़े मिले। मृतका के सिर, छाती और पेट पर गहरे वार किए गए थे, जबकि कड़े निकालने के लिए हमलावरों ने उसके पैरों को तक काट डाला। वारदात के समय परिवार के सदस्य पास ही चल रहे सत्संग में गए हुए थे और गौरी अपने नाती के साथ घर के बाहर बने कमरे में सो रही थी। सुरेंद्र कुछ दिन पहले ही नानी के घर आया था।
शनिवार सुबह एसपी राजेश यादव, डिप्टी चांदमल सिंगारिया व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच में स्पष्ट हुआ कि वारदात को लूट जैसा दिखाने की कोशिश की गई, जबकि घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। प्रारम्भिक जांच में हत्या का कारण व्यक्तिगत रंजिश माना जा रहा है।
मृतका के पति धन्ना मीणा ने अपने दामाद गंगाराम मीणा को हत्या का जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि वह शराब के नशे में आए दिन विवाद करता था और धमकियां देता था। परिवार का कहना है कि गंगाराम किसी साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
परिजन दामाद व उसके पिता की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं और गिरफ्तारी तक पोस्टमॉर्टम नहीं करवाने की घोषणा की है। शव सीएचसी सेमारी में रखवाया गया है। पुलिस ग्रामीणों व सामाजिक प्रतिनिधियों से बातचीत कर स्थिति नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता



