घुसपैठ रोकने के लिए पेट्रोपोल सीमा पर 10 गांवों में लगाए गए 50 सीसीटीवी कैमरे
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
उत्तर 24 परगना, 27 दिसंबर (हि. स.)। बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए पेट्रापोल सीमा पर 10 गांवों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। शुक्रवार दोपहर उन गांवों में एक साथ 50 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए। पुलिस-प्रशासन की इस पहल का स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया है।
देश की सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि बांग्लादेशी उग्रवादी संगठनों के सदस्य भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। इस बीच पुलिस ने मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा और दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से बांग्लादेशी उग्रवादी संगठन के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ ने बनगांव में पेट्रापोल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी है।
साथ ही पुलिस-प्रशासन भी कोई जोखिम नहीं लेना चाह रहा है। बनगांव पेट्रापोल सीमा छौघड़िया ग्राम पंचायत क्षेत्र में आती है। हर दिन कई लोग सीमा के जरिए दोनों देशों के बीच यात्रा करते हैं। छौघड़िया ग्राम पंचायत के अंतर्गत कुल 10 गांव हैं। शुक्रवार दोपहर सभी गांवों में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए।
छौघड़िया के पूर्व पंचायत प्रमुख प्रसेनजीत घोष ने कहा कि पेट्रापोल बंदरगाह हमारे पंचायत क्षेत्र में है। हम बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। तस्कर भारतीय सीमा में घुसकर तबाही मचा सकते हैं। इसलिए पुलिस-प्रशासन की ओर से अतिरिक्त निगरानी की व्यवस्था की गयी है। पूरे पंचायत क्षेत्र में कुल 50 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। पुलिस-प्रशासन उस सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय