कारोबारी के बंद पड़े घर से 50 लाख की चोरी

कानपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने फोम कारोबारी के घर का ताला तोड़कर 50 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिए। सोमवार को कारोबारी राजधानी दिल्ली से लौटा तो उसे घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

चंद्र विहार सोसाइटी में रहने वाले फोम कारोबारी श्रीराम अग्रवाल की अनवरगंज में दुकान है। घर में पौत्र प्रखर अग्रवाल स्टडी करने के साथ-साथ दुकान भी संभालता है। प्रखर की मां कोमल अग्रवाल गृहणी हैं। जबकि पिता नितिन अग्रवाल का निधन हो चुका है। तब से वह अपने दादा के साथ मिलकर दुकान संभाल रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि दादा श्रीराम अग्रवाल की बाईपास सर्जरी राजधानी दिल्ली में 14 अप्रैल को हुई है। जिसे लेकर पूरा परिवार वहीं पर था। अस्पताल में उन्हें कुछ जरूरी सामान लेने के लिए कानपुर आना पड़ा। घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। जैसे ही वह अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। अलमारी के लॉकर भी टूटे मिले। जिसे देख उन्हें अंदाजा हो गया कि उनके घर पर चोरी हुई है। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ित के मुताबिक घर में मां और दादी के जेवर व नकदी सहित 50 लाख का माल चोरी हो गया है।

प्रखर अग्रवाल ने बताया कि घर में काम करने वाले नौकर को बुलाया गया ताे वह मौके पर पहुंच गया। ड्राइवर को कॉल किया गया लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसने कहीं और नौकरी पकड़ ली है।

एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह ने साेमवार काे बताया कि मामले में इलाके के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर