कोरबा में 50 साल पुराना सार्वजनिक कुआं धंसा, आस-पास के घरों को खाली कराने की तैयारी
- Admin Admin
- Aug 03, 2024
कोरबा, 03 अगस्त (हि.स.)। जिले में करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में एक 50 साल पुराना सार्वजनिक कुआं अचानक जमीन में धंस गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। कुआं धंसने की घटना उस वक्त हुई जब इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण देर रात जमीन में कंपन महसूस हुआ। एहतियात के तौर पर आसपास के घरों को खाली कराने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कोरबा जिले में हो रही भारी बारिश के कारण लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल