जैसलमेर के मोहनगढ़ में भारी बारिश के बाद 500 लोगों ने घर छोड़े

जैसलमेर, 17 अगस्त (हि.स.)। ​​​​जिले में मानसून की तेज बारिश ने ग्रामीण इलाकों में हालात खराब कर दिए। जिले में आई तेज बारिश ने नाचना, मोहनगढ़, चांधन व भनियाना के इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया। राजस्थान में सबसे ज्यादा जैसलमेर के नाचना में 140 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं जैसलमेर में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 42.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

जिले में बरसात से शुक्रवार रात आठ बजे छत्रेल गांव के एक बरसाती नाले में पति-पत्नी बह गए। गनीमत रही की उस दौरान ग्रामीण वहीं मौजूद थे इसलिए दोनों को बचा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मोहनगढ़ में बरसात से बिगड़े हालत के बीच निचली बस्तियों में पानी भर गया। एहतियातन वहां के निवासियों ने मोहनगढ़ कस्बे में एक स्कूल और कृषि मंडी में रात को शरण ली।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की और कहीं-कहीं भारी व अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर के नाचना में सबसे ज्यादा 140 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को भी मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत जैसलमेर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है।

शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण मोहनगढ़ इलाके में हालात बिगड़ गए। निचली बस्तियों में पानी की आवक तेज हो गई। रात करीब 12 बजे तक भारी मात्रा में पानी के आने की सूचना पर ग्रामीणों ने भाट बस्ती, भील बस्ती, जोगी बस्ती व गवारिया बस्ती के करीब 500 लोगों को मोहनगढ़ कस्बे में बने मोंटेंसरी स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल समेत कृषि मंडी आदि में शिफ्ट किया गया। उनके भोजन आदि की व्यवस्था भामाशाहों ने की है। प्रशासन ने गाड़ियों के माध्याम से देर रात सभी को शिफ्ट करने का काम किया।

इसके साथ ही कस्बे की जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को भी स्कूल से घर भेजा गया है। हॉस्टल में पढ़ रहे सभी बच्चों को उनके घर भेजने के निर्देश स्कूल प्रशासन ने दिए ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो। वहीं नाचना से अवाय जाने वाला मार्ग अभी भी क्षतिग्रस्त पड़ा है। चांधन इलाके में भी चारों तरफ पानी ही -पानी आ गया है। किसानों के खेतों में पानी आ जाने से फसलें बर्बाद हो गई है। सभी पानी निकासी के प्रयासों में लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर / संदीप

   

सम्बंधित खबर