जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन: बांसवाड़ा में 52 निवेशकों ने 8936.46 करोड़ के निवेश के एमओयू पर किए हस्ताक्षर
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
जयपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन राइजिंग राजस्थान का जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को बांसवाड़ा में जिले के प्रभारी व जनजाति क्षेत्रीय एवं गृह रक्षा मंत्री मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी सचिव जी.बी. चतुर्वेदी, गढी विधायक कैलाश मीणा, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, लाभचंद पटेल, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन राइजिंग राजस्थान की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कुल 52 निवेशको से 8936.46 करोड के निवेश के एमओयू हस्तान्तरण हुआ। इसमें जिले में लगभग 11800 का रोजगार सृजन सम्भावित है। मुख्य रूप से गोल्ड माईन के लिए 8000 करोड़ एवं तीन मैगनीज की माईन्स के लिए 680 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। जिले में होटल एवं रिसोर्ट के 65 करोड रुपये के आठ प्रस्ताव, मिनरल प्रोसेसिग के 60 करोड रूपये के 16 प्रस्ताव, बायो फ्यूल के 40 करोड़ रुपये के 4 प्रस्ताव एवं एग्रो प्रोसेसिंग के 50 करोड़ के 7 प्रस्ताव के एमओयू हस्तानान्तरित हुए।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर जिले के ओडीओपी प्रोडक्ट् ग्रेनाईट एवं मार्बल टाईल्स के क्राप्टमेन इण्डिया, कौशल मार्बल, आरएसडब्लुएम, बांसवाडा सिन्टेक्स सहित जिले के हस्तशिल्पी एवं स्थानीय उत्पादों की स्टॉल की प्रदर्शनी लगाई गई। जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराडी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के संवेदनशील नेतृत्व में विकसित एवं अग्रणी राजस्थान के ध्येय को साकार करने के लिए राज्य सरकार अनवरत कार्य कर रही है। राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उद्योगों के विकसित होने से स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे जिससे जिले के विकास को एक नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले की आबोहवा के अनुरुप उद्योग की अपार संभावना है। इस अवसर पर उन्होंने उद्योगपति स्व. रतन टाटा को भी याद किया।
इस अवसर पर विधायक कैलाश मीणा ने कहा कि जिले के विकास में गति मिल रही है। जिले में उद्योग लगने से युवा व स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा औद्यागिक क्षेत्र काफी काम कर रहे है। इस अवसर पर जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने कहा कि जिले में औद्यौगिक विकास से रोजगार के अवसर प्रदान होगे और जिले के विकास को गति मिलेगी। कार्यक्रम में बांसवाडा उद्योग संघ के सचिव दीनदयाल शर्मा एवं आर एस डब्ल्यूएम के बिजनेस हैड नरेश कुमार बहेडिया ने भी अपने सुझाव व अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के हितेश जोशी द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के उद्यमी द्वारा जिले से सम्बंधित उठाई गई मुख्य रूप से नेशनल हाईवे, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, उद्योगों के लिए रीको द्वरा नया औद्योगिक क्षेत्र, जिले से नियमित हवाई उडान एवं चौबिसों का पाडला के लिए पृथक से जीएसएस एवं दो लेन पक्की सडक सहित विभिन्न मांगें प्रभारी मंत्री को बताया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित