19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए स्काउट और गाइड सारण के 54 सदस्यीय टीम का चयन
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
पटना, 16 नवंबर (हि.स.)। 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए स्काउट और गाइड सारण के 54 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। जिले के 9 विद्यालयों के 54 स्काउट और गाइड 19 वी राष्ट्रीय जंबूरी में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयनित स्काउट एवं गाइड में सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा, एसएसजी पब्लिक स्कूल मशरक, जिला स्कूल (नवस्थापित), अब्दुल कयूम अंसारी उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय रसलपुरा, उच्च विद्यालय जलालपुर, एमडी उच्च विद्यालय कन्हौली, उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरा के स्काउट और गाइड शामिल हैं।
मौके पर उपाध्यक्ष डॉ० हरेंद्र सिंह, जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त (स्काउट) अरूण परासर, कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज, स्काउट मास्टर प्रमोद कुमार सिंह तथा जिला प्रशिक्षक प्रणव उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष डॉ० हरेंद्र सिंह ने कहा कि सारण जिले की यह टीम हमारे स्काउटिंग कार्यक्रम की शक्ति और गुणवत्ता को दर्शाती है। राष्ट्रीय जंबूरी बच्चों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को नए आयाम देती है।
जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चयनित सभी प्रतिभागियों पर हमें गर्व है। जंबूरी में भाग लेना बच्चों के लिए जीवनभर याद रहने वाला अनुभव होता है और इससे उनमें अनुशासन, सेवा भावना तथा राष्ट्रीय एकता की भावना और मजबूत होती है।
सभी पदाधिकारियों ने चयनित दल को शुभकामनाएँ देते हुए सफल सहभागिता की उम्मीद जताई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



