पुलिस गश्त के दौरान हथियारबंद स्कार्पियो सवार 6 अपराधी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
सहरसा, 27 दिसंबर (हि.स.)।
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस गश्त के दौरान पुलिस टीम देखकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेजी से भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ। जिसके बाद उक्त स्कॉर्पियो की घेराबंदी कर रोका गया।स्कॉर्पियो के रुकने के साथ ही उनमें सवार युवक उतरकर भागने लगे।जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।जिनमें से 6 युवक पकड़ लिए गए जबकि दो युवक भागने में सफल रहे।
पकड़ में आए युवक और रोकी गई स्कॉर्पियो की तलाशी लिए जाने पर स्कॉर्पियो में छिपा कर रखे गए एक देसी कट्टा बरामद हुआ। साथ ही पकड़े एक अभियुक्त की मोबाइल में पिस्टल के साथ उनकी फोटो भी दिखाई पड़ी थी। जिसके बाद उक्त अभियुक्त से पूछताछ की गई। जिसके बाद उनके एक मित्र के घर पर की गई छापामारी में एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया। वही उनके उक्त मित्र की भी गिरफ्तारी कर ली गई थी।
शुक्रवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस टीम को सड़क पर देख कर एक स्कॉर्पियो भागने लगा। शक होने पर घेराबंदी कर उन्हें रोका गया। उनमें सवार कुल 6 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई थी। जबकि 2 अभियुक्त भागने में सफल रहे थे।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सदर थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी मो मिनतुला के पुत्र मो जैद अली, गंगजला निवासी मो सईद के पुत्र मो आजाद, कहरा गांव निवासी मो रसूल के पुत्र अनवर अली, बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही गांव निवासी पृथ्वी यादव के पुत्र सुशील यादव, बरियाही गांव की ही निवासी विनोद गोस्वामी के पुत्र करण गोस्वामी और बनगांव थाना क्षेत्र के नौलखा गांव निवासी मो कयाम के पुत्र मो अब्दुला की गिरफ्तारी हुई थी।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों में से एक युवक के मोबाइल में उसका पिस्टल लहराते एक तस्वीर दिखी थी। जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई थी। फिर उनके निशानदेही पर उनके एक अपराधी मित्र और बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि गांव निवासी हीरा ठाकुर के पुत्र निक्कू कुमार की गिरफ्तारी की गई थी। जिनके घर से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई थी। उन्होंने बताया कि इस तरह एक देशी कट्टा एक पिस्तौल और उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर ली गई थी।छापामारी टीम में सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी अंजली भारती,सहायक अवर निरीक्षक राहुल कुमार,जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ सोनवर्षा कचहरी ओपी सशस्त्र पुलिस बल मौजूद था।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार