सोनीपत: केवाईसी अपडेट करने के बहाने उड़ाए 60 हजार

सोनीपत, 7 मई (हि.स.)। गन्नौर में एसबीआई के क्रेडिट कार्ड

की केवाईसी अपडेट करने के बहाने ठगों ने एक व्यक्ति से करीब 60 हजार रुपये ठग लिए।

जब पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने ठगी की शिकायत गन्नौर थाना में दी।

शिकायत में खिजरपुर अहीर माजरा

निवासी सुनील ने बताया कि 18 अप्रैल को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया

कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मुख्य शाखा से बोल रहा है। फोन करने वाले ने कहा कि

आपके क्रेडिट कार्ड की केवाईसी करनी है, नही तो कार्ड बंद हो जाएगा। जिसके बाद उसके

नंबर पर एक ओटीपी आया। उसने सामने वाले को ओटीपी बता दिया। जिसके बाद उसके कार्ड से

पहली बार मे 30 हजार रुपये व दूसरी बार मे 29989 रुपये कट गए। गन्नौर थाना प्रभारी

जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित

का पता लगाने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर