
-किसानों को ओटीपी आधारित वितरण प्रणाली
से मिलेगा लाभ
-किसानों को 20 अप्रैल तक पोर्टल
पर पंजीकरण कराना अनिवार्य
सोनीपत, 27 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
जिले में खरीफ सीजन के तहत किसानों को 600 क्विंटल मूंग बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराया
जाएगा। कृषि विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी
मिलेगी। किसानों को 20 अप्रैल तक पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पहले
किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण के बाद सीधे बीज उपलब्ध
कराया जाता था, लेकिन शिकायतें आ रही थीं कि कुछ किसानों के नाम पर बीज वितरित दिखाया
गया, जबकि उन्हें मिला ही नहीं। इस समस्या को दूर करने के लिए अब ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड)
आधारित प्रणाली लागू की गई है।
बीज
प्राप्त करने के लिए किसानों को अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी सत्यापन कराना होगा।
इसके बाद ही बीज मिलेगा, जिससे वितरण प्रणाली पारदर्शी होगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता
पर रोक लगेगी। मूंग
और ढैंचा जैसी फसलें हरी खाद के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इनसे मिट्टी
में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती है और रासायनिक खादों की आवश्यकता कम होती है। इससे
अगली फसल की उत्पादकता बढ़ती है और किसानों को अधिक लाभ मिलता है।
कृषि
उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि किसानों को मूंग के 600 क्विंटल बीज का वितरण ओटीपी
सत्यापन के बाद किया जाएगा। वहीं ढैंचा बीज भी जल्द ही सब्सिडी पर उपलब्ध होगा, जिससे
मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह नई
पहल किसानों को आर्थिक लाभ देने के साथ-साथ खेतों की सेहत सुधारने में भी सहायक होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना