अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 60वां प्रांत अधिवेशन संपन्न
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
![](/Content/PostImages/285beb9e0a9098cf1982dfe6a1a0908c_1155688215.jpeg)
जम्मू, 1 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 60वां प्रांत अधिवेशन 27 से 30 दिसंबर तक महावीर इंटरनेशनल विद्यालय, विजयपुर (सांबा) में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 575 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ 25 अध्यापकों ने भाग लिया था। अधिवेशन में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों के युवा भी शामिल हुए। इससे पहले अधिवेशन का उद्घाटन सी.ई.वी.ए एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल उपाध्याय और एम.वी. इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर गौरव अबरोल ने किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें अभाविप के पूर्व कार्यों को प्रदर्शित किया गया।
इस अधिवेशन में सत्र 2024-2025 के लिए डॉ. अजय शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष और सनक श्रीवत्स को प्रदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन डॉ. राकेश द्वारा किया गया। अधिवेशन में विजन 2047 पर चर्चा की गई जिसमें आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने से पहले भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। जम्मू-कश्मीर की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था और विकसित जम्मू-कश्मीर, विकसित भारत विषय पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
पंच परिवर्तन के महत्व पर चर्चा करते हुए युवाओं को इसे अपनाने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया गया। युवाओं के विचारों और प्रस्तावों को मंच पर प्रमुखता से शामिल किया गया। अधिवेशन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 2024-2025 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। साथ ही, सेरु और नगर खेल कुंभ के पोस्टर लॉन्च किए गए। कार्यक्रम में आगामी कार्यक्रमों की योजना को भी बताया गया जिसमे 12 से 23 जनवरी तक युवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा और शिक्षा, सामाजिक और अन्य विषयों पर व्यापक स्तर पर आंदोलनों की रूपरेखा तैयार की गई। प्रेस वार्ता में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अक्षी बिलौरिया, प्रदेश सहमंत्री सौरव मनहास, विभाग संयोजक विक्रांत सिंह, और जम्मू महानगर मंत्री हरीश शर्मा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा