राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में आईं 62 शिकायतें

कानपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। सरकारी सुविधाओं से वंचित दिव्यांगजनों की समस्याओं के निस्तारण के लिए रविवार को काकादेव के शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की ओर से समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बासठ समस्याएं रजिस्टर्ड की गई। जिन्हें संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा लगाए गए इस शिविर में दूर दराज से आए दिव्यांगों ने पेंशन न मिलने, अंत्योदय राशन कार्ड निरस्त करने, रोजगार के लिए ऋण न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। अड़तीस दिव्यांगों के पेंशन, चौदह दिव्यांगों की फैमिली आईडी, चार दिव्यांगों के कृत्रिम अंग, छह दिव्यांगों ने ऋण के न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस महीने की चार फरवरी काे घाटमपुर, पांच को पतारा, छह बिधनू, सात को भीतरगांव और दस फरवरी को कल्याणपुर में कैंप का आयोजन होने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगजन निर्धारित तिथि को जाकर अपनी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करवा लें। आगे उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा एनपीसीआई नहीं करने के कारण दिव्यांगजनों की पेंशन उनके खातों में नहीं पहुंच पा रही है। एनपीसीआई के लिए बैंक दिव्यांगजनों को परेशान कर रहे हैं। जल्द ही पेंशन की समस्या के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से सम्पर्क कर बैंकों की शिकायत की जाएगी। सभी समस्याओं का निस्तारण विभागों से संपर्क कर कराया जाएगा। रेलवे यूनिक कार्ड अब ऑनलाइन भरे जाएंगे ऑफलाइन की प्रक्रिया उत्तर मध्य रेलवे ने समाप्त कर दी है। अब वेबसाईट divyangjanid indianral.gov.in पर जाकर दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की असुविधा होने पर शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। आज के शिविर में वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, सीमा कुशवाहा, गौरव कुमार, रंजीत कुमार, गोमती वर्मा, अनुराधा गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर